काफी समय से अल्लू अर्जुन के फैंस उनकी फिल्म Pushpa 2 Trailer देखने के लिए बेताब थे आखिर वो घडी आ ही गयी आज यानि 17 नवंबर को बिहार के पटना में Pushpa 2 का ट्रेलर लांच किया गया |
Pushpa 2 Trailer :
आज यानि 17 नवंबर को बिहार राज्य के पटना जिले में स्थित गाँधी मैदान में पुष्पा 2 का ट्रेलर लांच किया गया | इस मौके पर अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और पूरी टीम उपस्थित थी | अल्लू अर्जुन को देखने के लिए काफी भीड़ जमा हो गयी थी | पिछली बार की तरह इस बार भी पुष्पा 2 का ट्रेलर धमाकेदार रहा | ट्रेलर में पुष्पा की कहानी को आगे बढ़ाया गया है | पुष्पा 2 में जबरदस्त डायलाग और बेहतरीन ट्विस्ट देखने को मिलेंगे | इस बार अल्लू अर्जुन का किरदार और ज्यादा दमदार नजर आने वाला है | फिल्म का ट्रेलर देख कर लग रहा है मेकर्स ने इस फिल्म का बजट बढ़ाया है |
आइये जानते है कि क्या है पुष्पा 2 के दो मिनट अड़तालीस सेकंड के ट्रेलर में हाथियों के चिंघाड़ने से शुरू होती है उसके बाद एक नेता फ़ोन पर कहता है कि कौन है ये आदमी जिसे न पैसो की परवाह ह न पावर का खौफ ,जवाब मिलता है पुष्पा सिर्फ नाम नहीं है ,एक ब्रांड है | उसके बाद अल्लू अर्जुन की दमदार एंट्री होती है | उसके बाद जबरदस्त एक्शन की बारी आती है | अंत में पुष्पा का डायलाग है “पुष्पा को नेशनल खिलाडी समझा है क्या पुष्पा इंटरनेशनल खिलाडी है |
Pushpa 2 Movie Release Date :
जल्द ही पुष्पा 2 मूवी का इंतजार करने वालो का इंतजार ख़त्म होगा और आगामी 5 दिसंबर को पुष्पा 2 सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |
अब ये कयास लगाया जा सकता है कि पुष्पा 2 सभी बड़ी फिल्मो को पछाड़ते हुए साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है |
Pushpa 2 Trailer : 17 नवंबर को पटना में लांच होगा, एक अलग अंदाज के साथ
1 thought on “Pushpa 2 Trailer :लांच हुआ धमाकेदार एक्शन से भरपूर ,एक नए अंदाज के साथ”