Kailash Gahlot ने थामा बीजेपी का दामन ,कह दी इतनी बड़ी बात

दिल्ली के परिवहन मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कैलाश गहलौत ने AAP  का साथ छोड़कर बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर लिया |

कैलाश गहलौत आम आदमी पार्टी का साथं छोड़ने  के एक दिन के बाद ही बीजेपी का दामन थाम लिया | आज दिल्ली में कैलाश गहलौत ने बीजेपी हेडक्वाटर में आधिकारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता स्वीकार की | इस अवसर में बीजेपी के प्रेसीडेंट वीरेन्द्र सचदेवा ,बीजेपी के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर ,दुष्यंत गौतम और हर्ष मल्होत्रा जैसा नेता उपस्थित रहे |

आपको बता दे कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली में परिवहन मंत्री रह चुके कैलाश गहलौत ने एक दिन पहले ही पार्टी से सदस्यता त्याग दी थी | कैलाश गहलौत ने अपने एक्स हैंडल पर अरविन्द केजरीवाल को संबोधित करते हुए पत्र पोस्ट किया था ,जिसमे कैलाश गहलौत ने आम आदमी पार्टी की कमियों को गिनाया था | कैलाश गहलौत ने अरविन्द केजरीवाल  को शीशमहल जैसे विवाद और यमुना नदी प्रदुषण जैसे मुद्दे पर दोषी ठहराया था |

कैलाश गहलौत ने बीजेपी ज्वाइन करने के बाद कहा कि मैंने दबाव में  आकर फैसला नहीं लिया है ,2015  से मैंने अपने राजनितिक जीवन में कभी भी किसी के दबाव में आकर कुछ नहीं किया | आगे कैलाश गहलौत ने यह भी कहा कि कुछ लोग नैरेटिव बना रहे है कि मैंने ED और सीबीआई के डर से आम आदमी पार्टी छोड़ दी ,मैं पेशे से  एक वकील हु और अन्ना  के समय से ही हम लोग एक पार्टी से और एक विचारधारा से जुड़े थे |

कैलाश गहलौत के बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि वो फ्री है ,वो जो चाहे कर सकते है | वही AAP  नेता संजय सिंह का कहना था कि इस्तीफा बीजेपी पार्टी के गन्दी राजनीती का हिस्सा है |

Kailash Gahlot ने छोड़ा आम आदमी पार्टी का साथ ,पत्र पोस्ट करके कमिया गिनाई

Leave a Comment