Krish 4 की घोषणा करने के साथ राकेश रोशन ने डायरेक्शन से रिटायरमेंट प्लान कर लिया |

Krish 4 की घोषणा करने के साथ राकेश रोशन ने डायरेक्शन से रिटायरमेंट प्लान कर लिया |

बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रहे राकेश रोशन ने अपनी पहचान निर्देशक के रूप में बखूबी बनाई है लेकिन अब वो डायरेक्शन से रिटायरमेंट ले रहे है |इसके साथ ही उन्होंने ‘Krish 4 ‘ की अपडेट दी है |

राकेश रोशन ने बॉलीवुड में  निर्देशक के तौर पर एक लम्बा सफर तय किया है | अभी हाल ही में राकेश रोशन ने 1995  में रिलीज़ हुई फिल्म ‘करन  अर्जुन ‘ दुबारा से रिलीज़ करने जा रहे है | यह फिल्म 22  नवंबर को सिनेमाघरों में दुबारा रिलीज़ की जाएगी |

Krish 4  :

अब राकेश रोशन ने ‘Krish 4’  की घोषणा कर दी है लेकिन इसके साथ ही राकेश रोशन खुद के डायरेक्शन से रिटायर होने का प्लान कर  रहे है ,हालांकि  राकेश रोशन अब प्रोडक्शन सँभालने वाले है | राकेश रोशन का कहना था कि मैं  अब आगे निर्देशन नहीं करूँगा लेकिन मई जल्दी ही ‘कृष 4 ‘ की घोषणा  करने वाला हूँ |

राकेश रोशन की साल 2006 में रिलीज़ फिल्म ‘कृष ‘को दर्शको ने काफी पसंद किया था | उसके बाद 2013 में ‘कृष 3’  आयी | साल 2013 में ‘कृष 3’  के आने के बाद 11  साल बीत गए मगर ‘कृष 4’  की कोई अपडेट सामने नहीं आयी | अब यह कयास लगाया जा रहा है कि साल 2024  के अंत ‘कृष 4’  से releated  कोई अपडेट सुनने को मिल जाये |

आपको बता दे कि राकेश रोशन ‘कृष 4’  में काल के किरदार के लिए अजय देवगन को लेने वाले थे लेकिन अजय देवगन ने मना कर दिया | राकेश रोशन ने News 18  को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैंने कृष 3  में काल का रोल अजय देवगन को ऑफर किया था ,उन्होंने कहा की “स्टोरी बहुत अच्छी है लेकिन मेरे लिए ये करना मुश्किल होगा क्योकि मैं भी हीरो हूँ ,मुझे एन्ड में मरना अच्छा नहीं लगेगा और आप compromise करोगे नहीं “अब यह देखना लाजिमी होगा कि  ‘कृष 4’  में काल के किरदार के लिए किस अभिनेता का चुनाव किया जाता है |

सिद्धार्थ आनंद जिसने ऋतिक रोशन के साथ बैंग बैंग ,फाइटर , और वॉर जैसी मूवी की है ,उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ऋतिक रोशन की कृष वाली गेटअप ( जिसे एक फैंस  ने शेयर किया था ) पिक्चर को दुबारा रिपोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि ” वह वापस आ रहे है “| इससे भी आकलन किया जा सकता है कि  ऋतिक रोशन या राकेश रोशन जल्द ही कृष 4  फिल्म के रिलीज़ की घोषणा कर सकते है|

Karan Arjun आगामी 22 नवंबर को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी |

 

Leave a Comment