कर्मचारी चयन आयोग ने CGL टियर 2 और GD कांस्टेबल , राइफलमैन के परीक्षा की डेट जारी कर दी है |
SSC CGL TIER 2 Exam Date 2024 :
SSC ने CGL के टियर 2 की एग्जाम डेट 2025 18 ,19 और 20 फरवरी को आयोजित होगा वही कांस्टेबल ( GD ),SSF कांस्टेबल और राइफलमैन का एग्जाम 4,5,6,7,8,9,10,11,12,13,17,18,19,20,21,24,25 फरवरी को देश में अलग अलग केन्द्रो पर परीक्षा आयोजित की जाएगी | इसके साथ ही ग्रुप -C स्टेनोग्राफर का स्किल टेस्ट ६ दिसंबर को होगा |
कर्मचारी चयन आयोग ने आज यानि 19 नवंबर को CGL टियर 2 और विभिन्न परीक्षाओ के डेट की अनाउंसमेंट कर दी थी | SSC CGL का टियर 1 का एग्जाम 9 -26 सितम्बर को आयोजित किया गया था | तब से अभ्यर्थी टियर 2 के एग्जाम डेट की घोषणा का इंतजार कर रहे थे |
कर्मचारी चयन आयोग ने इस बार CGL और GD परीक्षा के माध्यम से 57,208 पदों को भरने का निर्णय लिया है | ग्रुप बी तथा सी पदों पर 17,727 पद तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs ),SSF में कांस्टेबल ,असम राइफल्स में राइफलमैन और नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो में सिपाही 39481 पद भरे जायेंगे | इन् परीक्षाओ में अभ्यर्थियो का चयन लिखित परीक्षा ,पीएसटी ,मेडिकल जांच और दस्तावेज सत्यापन के बाद ही होगा |
अब बात करे एडमिट कार्ड की ,तो एडमिट कार्ड परीक्षा डेट से 15 दिन पहले रिलीज़ हो सकता है | इसके लिए आप कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहे |