रेलवे सुरक्षा बल ने RPF SI की परीक्षा के लिए जल्दी ही एडमिट कार्ड जारी करने वाला है |
RPF SI Exam :
RRB ने फरवरी 2024 में नोटिफिकेशन जारी किये गए थे | जिसके अंतर्गत RPF SI के 452 पद पर आवेदन मांगे गए थे | आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 मई को थी | RPF के SI एग्जाम के लिए पूरे देश भर से 15.38 लाख युवाओ ने आवेदन किया था | आपको बताते चले की यह भर्ती पूरे 4 साल बाद आयी थी| RPF SI की परीक्षा 2 ,3 ,9 और 12 दिसंबर को प्रस्तावित है जो पूरे देश में 15 शिफ्टों में अलग अलग केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी | RRB के अनुसार एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले रिलीज़ किया जायेगा | जिन अभ्यर्थी ने आवेदन किया है ,वह एडमिट कार्ड के लिए RPF की आधिकारिक वेबसाइट को लगातार चेक करते रहे |
इसके अलावा RPF ने इस एग्जाम के लिए सिटी स्लिप जारी कर दिया है ,अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए या अपने सम्बंधित क्षेत्रीय RRB वेबसाइट पर जाए :
उसके बाद होम पेज पर जाकर ‘रेलवे सुरक्षा बल उप निरीक्षक सिटी इंटिमेशन स्लिप ‘पर क्लिक करे |
उसके बाद एक लॉगिन पेज दिखाई देगा जहा आप अपना रजिस्ट्रशन नंबर और जन्म तिथि डालेंगे |
अपनी RPF SI सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करे और सारे डिटेल्स चेक करे |
RPF SI Exam Shift :
RPF SI का एग्जाम कंप्यूटर आधारित होगा ,जिसकी अवधि 1 घंटे 30 मिनट है | परीक्षा शुरू होने से पहले आपको 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना जरुरी है क्योकि एग्जाम में सत्यापन प्रक्रिया और सिटींग अरेंजमेंट में टाइम लगता है |
RPF SI Exam Pattern –
RPF SI परीक्षा 2, 3, 9 ,12 और 13 दिसंबर को होनी है ,तो आइये बताते है इस परीक्षा का पैटर्न :
परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित टेस्ट ( CBT ) ,शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET ), शारीरिक माप परिक्षण (PMT ) और आखिरी में दस्तावेज सत्यापन होगा |
पेपर में अंकगणित ,सामान्य बुद्धि ,सामान्य जागरूकता से जुड़े सवाल पूछे जाते है |
परीक्षा कुल 120 अंको की होगी |
CBT में पास होने के लिए अभ्यर्थियो को कम से कम 35 % अंक लाने होंगे |