आपको बता दे की Black Friday Sale शुरू हो गया है। रिलायंस डिजिटल Iphone Pro पर 39000 तक का डिस्काउंट दे रहा है। तो आईए जानते हैं क्या है पूरी बात ;
Black Friday Sale :
ब्लैक फ्राईडे सेल अलग-अलग प्लेटफार्म जैसे अमेजॉन ,फ्लिपकार्ट ,Myntra ,Ajio , रिलायंस डिजिटल जैसे प्लेटफार्म पर शुरू हो चुका है ब्लैक फ्राईडे सेल में ई-कॉमर्स कंपनिया धड़ल्ले से डिस्काउंट दे रही हैं|
Reliance Digital Black Friday Sale :
बात करें रिलायंस डिजिटल की तो रिलायंस ब्लैक फ्राईडे सेल में 10000 तक का डिस्काउंट दे रहा है। इसके साथ ही अगर आपके पास IDFC बैंक या ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है तो आपको 10% एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। वही आईफोन 15 की शुरुआती प्राइस 62900 है। अगर आप आईफोन में Pro यूजर है तो रिलायंस आईफोन 15 प्रो में 39000 तक का डिस्काउंट दे रहा है इसका मतलब आईफोन 15 की शुरुआती प्राइस 99900 से हो गए है ,इसके अलावा अगर आप ICICI क्रेडिट कार्ड यूजर है तो आपको 10% या 7500 तक का डिस्काउंट मिल जाएगा।
Redmi Note 14 Series इंडिया में 9 दिसंबर को लांच होगा
आईफोन 15 काफी दमदार और बेहतरीन फीचर वाला फोन है हालांकि अब आईफोन 16 लॉन्च हो चुका है आईफोन 15 और 16 सीरीज में ₹20000 तक का अंतर है आपको बताते चले कि आईफोन 16 प्रो अल्ट्रा वाइड कैमरा स्पेशल ऑडियो कैप्चर के साथ अपग्रेड होकर लॉन्च हुआ था कई यूजर्स के लिए आईफोन 50 प्रो मैक्स एक अच्छा विकल्प है या एप्पल के इंटेलिजेंस सपोर्ट करना के साथ-साथ 4 साल से भी ज्यादा समय तक सॉफ्टवेयर अपडेट का ऑप्शन मिलता है।
कुल मिलाकर अगर आप Apple में Pro सीरीज खरीदना चाहते हैं तो यह अवसर आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है इससे आपके जेब पर कम असर पड़ेगा।