Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही 16.5 करोड़ कमा डाले |

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ बड़े स्क्रीन पर लॉन्च के लिए तैयार है अब फिल्म की एडवांस बुकिंग स्टार्ट हो चुकी है।

Pushpa 2  की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही 16.5 करोड़ कमा डाले
Pushpa 2 film advance booking open

Pushpa 2 Release Date: 

आपको बता दे की साल 2024 की बहुप्रीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2’ बड़े जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म आगामी 5 दिसंबर को रिलीज होगी। ऐसे में मेकर्स पुष्पा 2 के एडवांस टिकट बुकिंग शुरू कर दिए हैं।  लेकिन टिकट के बढ़ते प्राइस को देखकर पुष्पा 2 के फैंस निराश हो गए हो गए हैं., टिकट पुष्पा 2 के प्रीमियम टिकट की बात करें तो इसका प्राइस ₹3000 तक पहुंच गया है।

पुष्पा 2 फिल्म के रिलीज होने में मात्र चार दिन रह गए हैं ऐसे में पुष्पा 2 के फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।  फिल्म की एडवांस बुकिंग स्टार्ट होते ही 1 दिसंबर दोपहर के 2:00 बजे तक 3.31 लाख टिकट्स बिक गए ,जिसकी कुल कीमत 9.9 करोड़ थी। पुष्पा 2 के टिकट बिक्री की तुलना बड़ी फिल्में जैसे बाहुबली 2 ,ग़दर 2 और एनिमल से की जा सकती है।पुष्पा 2 के एडवांस टिकट बुकिंग अलग-अलग भाषाओं में हुई, जिसमें कुल 3.5 लाख से अधिक टिकट बिके । जिसकी कीमत 10.61 करोड रुपए थी। आपको बता दे कि यह संख्या सिर्फ ब्लॉक सीटों के लिए है, अगर हम ब्लॉक सीटों को भी जोड़ते हैं तो पूरे टिकट बुकिंग प्राइस 16.5 करोड रुपए हो जाएगा।

आइये जानते हैं कि कौन सी भाषा में पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग ज्यादा हुई है ,तेलुगु में 2D में 3.78 करोड़ हिंदी में 4.62 करोड़ ,तेलुगु में 3D में 6.55 लाख ,हिंदी 3D में 1.66 करोड़, तमिल 2D में 8.76 करोड़ और तमिल 3D में 3400 रूपये वही कन्नड़ भाषा में 16000 और मलयालम में 9.57 लाख की टिकट बिके हैं।

Puspa 2  Cast and Crew 

आइये बात करते हैं पुष्पा 2 के कास्ट एंड क्रु की ,तो इस फिल्म में साउथ सुपर स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ और एक्ट्रेस  ‘रश्मिका मंदाना’ लीड रोल में है। इनके अलावा इस फिल्म में फहाद फालिस, जगपति बाबू ,धनंजय ,राव रमेश ,सुनील और अनसुया भारद्वाज जैसे अभिनेता है|

Samantha के पिता का निधन ,अभिनेत्री ने इमोशनल पोस्ट शेयर किया

 

 

1 thought on “Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही 16.5 करोड़ कमा डाले |”

Leave a Comment