Vikrant Massey ने फिल्मो से संन्यास लेने का ऐलान किया ,वजह सामने आयी

12th फेल से चर्चा में आए एक्टर Vikrant Massey ने बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला कर लिया इमोशनल पोस्ट करके बताया |

Vikrant Massey ने फिल्मो से संन्यास लेने का ऐलान  किया ,वजह सामने आयी
Vikrant Massey ने फिल्मो से संन्यास लेने का ऐलान किया

37 वर्षीय अभिनेता विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से रिटायरमेंट का फैसला किया है। आपको बता दे की विक्रांत मैसी की हालिया फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ है जो कि अभी हाल ही में सिनेमाघरो में रिलीज हुई है यह फिल्म गोधरा हत्याकांड पर बनी है। इसके अलावा ‘सेक्टर 36′ और ’12th फेल’ विक्रांत मैसी की दमदार फिल्में रही है।

Vikrant Massey  ने इमोशनल पोस्ट करके बताया:

सोमवार की सुबह अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इमोशनल पोस्ट किया। जिसमें लिखा था “कि पहले कुछ साल और उसके बाद का समय अभूतपूर्व रहा है”, मैं आप सभी को मुझे समर्थन देने के लिए धन्यवाद देता हूं।  लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं अपने आपको संभालू और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक अभिनेता के तौर पर भी,तो हम 2025 में आखिरी बार बड़े पर्दे पर मिलेंगे ,जब तक समय सही ना लगे ,पिछली दो फिल्में और कई सालों की यादें।  फिर से धन्यवाद हर चीज के लिए और बीच में जो भी हो  सदैव ऋणी।

&

 

विक्रांत में सी के रिटायरमेंट की खबर सुनते ही उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दे की ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में उनकी को स्टार रह चुकी ‘राशि खन्ना’  उनका इमोशनल पोस्ट पढ़कर अचंभित रह गई। राशि ने उत्तर दिया -क्या ? नहीं। वही विक्रांत मैसी के एक और फैंस ने लिखा “आप बॉलीवुड के अगले इमरान खान क्यों बनना चाहते हो हम लोग एक अच्छे एक्टर को खो चुके हैं क्योंकि उसने भी फैमिली चुना था”, अभिनेता की एक फैंस ने लिखा कि ‘भाई अब बीजेपी ज्वाइन करके पॉलिटिशियन बनेंगे’ इसके अलावा दिया मिर्जा और ईशा गुप्ता ने भी दुख व्यक्त किया।

विक्रांत मैसी के इस इमोशनल पोस्ट से उनके फैंस काफी दुखी नजर आ रहे हैं। सबका एक ही सवाल है आखिर क्यों ? वही इसके अलावा विक्रांत मैसी के इस पोस्ट का मार्केटिंग का तरीका बता रहे हैं। आपको बताते चले कि अभिनेता विक्रांत मेसी  से इन दिनों ‘यार’, जिगरी और आंखों की गुस्ताखियां फिल्मों में बिजी है।  विक्रांत मेसी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने जी जान लगाकर फिल्म का प्रमोशन किया। आपको बता दे की विक्रांत मैसी का करियर इन दोनों पिक पर था ,ऐसे में विक्रांत मैसी का बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़ने की वजह समझ नहीं आ रहा।

Pushpa 2 की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही 16.5 करोड़ कमा डाले |

Leave a Comment