अगर आप भी कम बजट में सेडान कार देख रहे है तो यह खबर आपके लिए है ,आइये जानते है डिटेल्स में :
Honda Amaze :
आपको बताते चले की जापान की कार निर्माता कंपनी ने Honda Amaze की थर्ड जनरेशन इंडिया में लांच कर दी है | हौंडा अमेज़ की नयी सेगमेंट की कीमत सुनकर आपको यकीन नहीं होगा ,जी हाँ हौंडा अमेज़ की शुरुवाती कीमत सिर्फ 7,99,900 लाख रूपए से 10,89 ,900 लाख रूपये है | यह प्राइस एक्स शो रूम प्राइस है | तो आइये जानते है क्या है इस कार में खासियत :
Design :
Honda Amaze एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है | यह कार देखने में आकर्षक लुक के साथ ही एडवांस फीचर से लैस है | कंपनी यह दवा कर रही है कि हौंडा अमेज़ के पुराने सेगमेंट की अपेक्षा अमेज़ के नए सेगमेंट वाली कार में काफी कुछ बदलाव किया गया है | नयी हौंडा अमेज़ में 416 लीटर का बूटस्पेस के साथ बेहतर हेड रूम ,लेग रूम दिया गया है |
Interior :
ड्यूल टोन फिनिशिंग में ब्लैक और बीज कलर का इंटीरियर मिल जाता है | हौंडा अमेज़ के नए सेगमेंट में 8 इंच का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है | वही ड्राइवर साइड डोर पर रिक्वेस्ट बटन सेंसर मिलता है| इसमें 6 एयरबैग्स मिलते है | इसके साथ ही आगे की दोनों सीटे एडजस्टबल सीटे होंगी | इस कार में आल न्यू स्टेरिंग व्हील्स मिल जाते है | सबसे बड़ी बात कि इस कम बजट वाले कार में ADAS फीचर है |
Power & Performance :
वही हौंडा अमेज़ के पावर और परफॉरमेंस की पावर की बात करे तो इसमें 1.2 लीटर का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन है | ये इंजन 90 Ps की पावर और 110 Nm का टॉर्क generate करता है | वही इसके milege की बात करे तो इस कार का मैन्युअल वैरिएंट 18.65 किमी /लीटर और आटोमेटिक वैरिएंट 19.46 किमी /लीटर तक है|