सुकुमार निर्देशित ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा 2 आज यानि 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जा चुकी है |
साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म Pushpa 2 :The Rule का फैंस इस फिल्म को रिलीज़ होने का कब से इन्तजार कर रहे थे | फाइनली फिल्म आज रिलीज़ हो गयी है | आइये जानते है इस फील फिल्म का क्या रिव्यु रहा :
Pushpa 2 : The Rule Film Review :आइये जानते है कैसी रही फिल्म:
Pushpa 2 : The Rule Film Review :
सबसे पहले बात करते है इस फिल्म के किरदार पुष्प राज ( अल्लू अर्जुन ) का जो कि एक नौकर से डॉन में बदल जाता है | इस लड़के को अपनी माँ का प्यार नहीं मिला है | ये लड़का किसी के सामने झुकता नहीं है | पुष्पा पहले अपने मालिक के लिए लड़ता था अब वो खुद ही मालिक बन गया है | शेषांचलम जंगल में चन्दन की लकड़ियों का तस्करी दिखाया गया है | पुष्पा २ के सारे किरदार अपराधी किस्म के है | सिर्फ एक व्यक्ति जो कि पुलिस अफसर भंवर सिंह है ,उसे ईमानदार पुलिस ऑफिसर दिखाया गया है | इस फिल्म में पुष्पा खुद पुष्पा से ही लड़ रहा है | इस फिल्म में पुष्पा राज की लव स्टोरी श्री वल्ली के साथ दिखाया गया है ,इसके साथ ही पुष्पा श्री वल्ली से शादी भी करता है वही दूसरी ओर फहद फसिल विलेन के रोले में है | पूरी फिल्म में भंवर सिंह शेखावत और पुष्पा राज की झड़प देखने को मिलेगी |
पुष्पा 2 फिल्म में भरपूर एक्शन है इन इस फिल्म का बजट 400 करोड़ का है। कह सकते हैं कि पुष्पा के मेकर्स ने जितना कमाया उतना पुष्पा 2 के बजट में लगाया है। पुष्पा फिल्म से कहीं ज्यादा एक्शन और खूनखरबे से भरी हुई पुष्पा 2 फिल्म है।
वही अल्लू अर्जुन की परफॉर्मेंस की बात करे तो उन्होंने इस बार दर्शकों से इमोशनल तौर पर इंप्रेस किया है। पुष्पा की दमदार एक्टिंग ,बेहतरीन डायलॉग के साथ अपने डांस मूव्स से लोगों को दीवाना बनाया है।
पुष्पा 2 के रेटिंग की बात करें तो इस फिल्म को 5 स्टार में 4 स्टार रेटिंग मिली है। पुष्पा 2 फिल्म को ज्यादातर लोगों ने 5 स्टार रेटिंग दी है। जिससे पता चलता है कि पुष्पा 2 फिल्म में दम है। इस फिल्म की रिव्यू में ज्यादातर लोगों ने एक्सीलेंट मूवी लिखा है। वही एक यूजर ने दो स्टार रेटिंग देते हुए सेव मनी लिखा है।
कुल मिलाकर पुष्पा 2 फिल्म फैमिली के साथ बैठकर देखने लायक है | 3 घंटे 20 मिनट की यह फिल्म आपको बिल्कुल भी बोर नहीं करेगी| उम्मीद की जा रही है की पुष्पा 2 ,बाहबली 2 ,आर आर और केजीएफ जैसी फिल्मों को पछाड़कर बॉक्सऑफस पर रिकॉर्ड बनाएगी|
Kanguva फिल्म स्ट्रीमिंग के लिए इस प्लेटफार्म ने दिए 100 करोड़