मशहूर अध्यापक और छात्रों के चहेते Khan Sir एक बार फिर से सुर्खियों में है | बीते दिन अभ्यर्थी BPSC एग्जाम में बदलाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे | इस प्रदर्शन में खान सर भी छात्रों का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे | प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठी चार्ज किया ,उसके बाद पुलिस छात्रों के साथ खान सर को भी गिरफ्तार करके थाने ले आयी |
क्या था Khan Sir पूरा मामला :
आपको बताते चले कि आगामी 13 दिसम्बर को बिहार लोक सेवा आयोग का प्रीलिम्स एग्जाम आयोजित होने वाला है | इस एग्जाम को लेकर यह अफवाह फैला दी गयी थी कि BPSC की प्रीलिम्स परीक्षा मे Normalisation की प्रक्रिया अपनायी जाएगी हालांकि आयोग ने इससे सम्बंधित कोई भी सूचना जारी नहीं की थी | बीते शुक्रवार को सैकड़ो की संख्या में अभ्यर्थी पटना में लोक सेवा आयोग के ऑफिस के बाहर विरोध प्रर्दशन काना शुरू कर दिया | अभ्यर्थी BPSC प्रीलिम्स एग्जाम में Normalisation होने से दुखी थे ,इसी दौरान कोचिंग संचालक और टीचर खान सर भी पहुँच कर भीड़ में छात्रों का समर्थन करने लगे | इसी बीच वहाँ पुलिस पहुँच गयी और खान सर को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले आयी |
क्या कहा पुलिस ने :
इस मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार नहीं किया है ,वो खुद ही पुलिस स्टेशन आये थे ,पुलिस जिन छात्रों को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले आयी थी ,खान सर उनको छुड़ाने के लिए आये थे | आगे एसएसपी ने कहा कि खान सर को हमने कई बार जाने के लिए बोलै मगर वो जाने के लिए तैयार नहीं थे |
आपको बताते चले कि खान सर की ग्लोबल स्टडीज करके यूट्यूब पर चैनल है जहा पर वो बच्चो को पढ़ाते है | उनके ऑफिसियल अकाउंट से उनके गिरफ्तार होने की सूचना दी गए थी | उसके बाद छात्रों ने थाने पहुंचकर नारेबाजी करने लगे जिसके बाद पुलिस को खान सर को छोड़ना पड़ा |
इस मामले में BPSC ने क्या कहा :
इस पूरे मामले को देखते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने सफाई पेश की थी | आयोग का कहना है कि Normalisation को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गयी है| ये भ्रामक सूचना कोचिंग संचालको तथा यूट्यूब चैनलों के द्वारा फैलाई गयी है | आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि BPSC की प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसम्बर शुक्रवार को एक पाली में दोपहर 12 :00 बजे से 2 :00 बजे तक आयोजित की जाएगी |
क्या है Normalisation Process :
यह एक ऐसी प्रक्रिया है जो परीक्षा में एक से अधिक पालियों में आयोजित परीक्षाओं के अंको को सामान्य बनाया जाता है | जब परीक्षा में अलग अलग पालियो में प्रश्नपत्र का लेवल अलग होता है ,तो Normalisation के द्वारा अंको को संतुलित किया जाता है |
SSC MTS Answer Key 2024 जारी हो गया ,यहाँ से डाउनलोड करे