Pushpa 2 Trailer : 17 नवंबर को पटना में लांच होगा, एक अलग अंदाज के साथ

आपको बता दे की साउथ सुपरस्टार ‘अल्लू अर्जुन’ की आगामी फिल्म ‘पुष्पा 2 ‘ का Trailer कल शाम को रिलीज होने वाला है। पटना के गाँधी मैदान में अल्लू अर्जुन के साथ अभिनेत्री रश्मिका  मंदाना भी शामिल होंगी |

pushpa 2 trailour

Pushpa 2  Trailer  :

आगामी फिल्म पुष्पा 2 का ट्रेलर कल शाम को बिहार की राजधानी पटना में कल शाम रविवार (17 नवम्बर ) को लांच होने जा रहा है। इस बड़े काम के लिए पटना का ऐतिहासिक गाँधी मैदान को चुना गया है और वह पर इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां भी की गयी है , अल्लू अर्जुन ने एक्स पर पोस्ट कर के इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी है कि फिल्म का ट्रेलर पटना में लांच किया जायेगा और इसके लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका  दोनों पटना आएंगे।

Pushpa 2  Trailer  Release Date  :

फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के ट्रेलर के लांच की तारीख 17 नवंबर और समय शाम के 6.30 बताया है और इसी के साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है। ट्रेलर लांच इवेंट का समय शाम के 6.30 से रात के 9 बजे तक चलने की उम्मीद बताई जा रही है. पुष्पा के फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है ,और इस इवेंट में काफी बड़ी संख्या में भीड़ इकठा होने की भी उम्मीद बताई जा रही है|

ऐसे तो किसी भी फिल्म का ट्रेलर लांच का इवेंट आम तौर पर ‘मुंबई ,दिल्ली ,हैदराबाद जैसे बड़े बड़े शहरो में किया जाता है लेकिन पुष्प 2 का ट्रेलर पटना में लांच किया जायेगा इसकी सबसे बड़ी वजह एक यह भी हो सकती है की जब पुष्पा का पार्ट 1 रिलीज हुआ था तब उसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी और इसमें बिहार झारखण्ड का काफी योगदान देखने को मिला था।  शायद इसी के चलते मेकर्स ने पुष्प 2  का ट्रेलर लांच का इवेंट के लिए पटना को चुना है।

फिल्म ‘पुष्पा 2’ के ट्रेलर लांच के लिए पटना के गाँधी मैदान में कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है , फैंस गाँधी मैदान के गेट नंबर 10 से अंदर जा सकेंगे जहा एक काउंटर बनाया जायेगा और वह से फैंस को फ्री पास भी उपलब्ध कराया जायेगा। फिल्म के मेकर्स ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशाशन को धन्यवाद किया है।

यह भी पढ़े :https://khbarhartarafk.com/pushpa-2-trailer-2/

 

Leave a Comment