साल 2025 की बड़ी फिल्म ‘Baaghi 4 ‘ के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर लांच कर दिया है ,जो देखने में काफी खतरनाक और दमदार है |
Baaghi 4 :
आपको बताते चले की साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘बागी’ के तीन पार्ट्स रिलीज़ हो चुके है | अब मेकर्स ने बागी 4 की अनाउंसमेंट कर दी है | बागी 4 एक्शन थ्रिलर फिल्म है | इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में है | इसके साथ ही फिल्म के मेकर्स ने अब जाकर फिल्म के विलेन का खुलासा कर दिया है | आज यानि 9 दिसंबर को बागी 4 के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर रिलीज़ किया है ,जो कि बहुत खतरनाक है | इस फिल्म के पोस्टर में संजय दत्त खून से सनी हुई लड़की की लाश हाथों में लिए हुए है | इस पोस्टर में संजय दत्त काफी खूंखार लग रहे है | इसके साथ ही पोस्टर में लिखा है ‘हर आशिक़ खतरनाक होता है ‘| फिल्म का पोस्टर देख कर यह प्रतीत होता है कि फिल्म में संजय दत्त की प्रेमिका को खोने के बाद विलेन बन जाते है |
बागी 4 का पहला पोस्टर 18 नवंबर को रिलीज़ किया गया था ,जिसमे टाइगर श्रॉफ मुँह में सिगरेट दबाये बाथरूम में कमोड पर बैठे हुए नजर आ रहे थे | टाइगर श्रॉफ के एक हाथ में चाकू और दूसरे में शराब की बोतल दिख रही है और उनके चारो तरफ खून दिखाई दे रहा था | इसके साथ ही पोस्टर में यह भी लिखा था ‘इस बार वह वैसा नहीं है ‘,जिससे पता चलता है कि इस बार टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिल सकती है |
Baaghi 4 Release Date :
यह फिल्म बागी फ्रैंचाइज़ी की चौथी फिल्म होने वाली है | आपको बताते चले कि बागी 4 फिल्म का पहला पोस्टर 18 नवंबर को रिलीज़ किया गया था | इसके साथ ही 18 नवंबर से फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गयी है | वही फिल्म के मेकर्स की माने तो यह फिल्म ‘बागी 4 ‘ साल 2025 में 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी |
साजिद नाडियावाला की फिल्म ‘बागी 4 ‘ के निर्देशक ए हर्षा है | अभी तक इस फिल्म में लीड रोल में टाइगर श्रॉफ और विलेन के रोल में संजय दत्त का नाम ही सामने आया है | बागी 4 में हिरोइन का नाम को लेकर अभी तक सस्पेंस बरक़रार है |
बागी 4 के दो पोस्टर रिलीज़ होने के बाद दर्शक बहुत उत्साहित है | फिल्म में एक तरफ टाइगर श्रॉफ तो दूसरी तरफ बॉलीवुड की फेमस अभिनेता संजय दत्त की जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिलने वाली है | यह फिल्म पूरी तरह से एक्शन से भरपूर होने वाली है | इस बार ऐसा उम्मीद कर सकते है कि बागी 4 अपने पिछले तीनो फिल्मो का रिकॉर्ड तोड़ देगी |
Pushpa 2 : The Rule Film Review :आइये जानते है कैसी रही फिल्म