CID 2 : लौट आया है दया अपने पुराने अंदाज में

CID -2 सीजन का प्रोमो लॉन्च हो गया है। इसके साथह सीआईडी 2 का सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा।

CID 2 :

सीआईडी 2 के फैंस शो के टेलीकास्ट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस शो का प्रोमो लॉन्च हो गया है। पिछले एपिसोड में अभिजीत दया को गोली मारते हुए नजर आ रहे थे। इस एपीसोड में दया के शरीर पर चोट का निशान है। वह कपड़े पहनते हुए नजर आ रहे हैं साथमे आवाज आती है दुश्मन कोक्या लगा आसान है मुझे मिटाना जो भूल चुके उन्हें याद है दिलाना, लौट के ना आ सकूं इतनी दूर गया नहीं, जो आसानी से मर जाए वह दया नहीं,। फिर एसीपी प्रद्युम्न की आवाज आती है दया दरवाजा तोड़ ।

आपको बताते चलेकी सीआईडी 2 21 दिसंबर से शनिवार रविवार को रात 10:00 बजे सोनी टीवी पर लाइव आएगा। सीआईडी के फैंस इस खबर से बेहद उत्साहित है। इस प्रोमो में सीआईडी 2K कहानी का प्रीमियम दिखाया गया है जिससे पता चलता है कि शो में आगे क्या होने वाला है। सीआईडी के फैंस प्रोमो देखकर बहुत खश हैं। एक यूजर का कहना था कि पहला सीजन भी 21 तारीख से शुरू हुआ और दूसरा सीजन भी 21 तारीख से शुरू होगा। वही दूसरे फैंसन कहा कि वाह क्या प्रोमो है।

 

आपको बताते चले की सीआईडी का पहला सीजन वर्ष 1998 में शुरूहआ था‌। इस सीजन में कुल 1547 एपिसोड थे। पिछले सीजन में एक्टर आदित्य  श्रीवास्तव अभिजीत की भूमिका में थे और शिवाजी साटम ACP  प्रदुमन के किरदार में थे ,जो की इनके किरदार को लोगो ने काफी पसंद किया था | वही एक्टर दयानन्द शेट्टी दया के किरदार में नजर आये थे | अब यह देखना लाजिमी होगा कि CID के सीजन 2 में मेकर्स  कलाकारों की अदला बदली करते है या पुराने एक्टर्स ही रहेंगे |

 

Leave a Comment