ब्रिटिश बैंड ‘Coldplay ‘ इंडिया में अपने म्यूजिक ऑफ़ द स्फीयर्स वर्ल्ड टूर के तहत कंसर्ट करने जा रहा है, जिससे फैंस में ख़ुशी का माहौल छाया हुआ है। इस दौरान ‘Coldplay ‘ चार कंसर्ट करने वाला है जो इंडिया के अलग अलग शहरों में होगा। जिसमे उनके मशहूर गाने ‘क्लॉक्स,विवा ला विडा ,द साइंटिस्ट ,पैराडाइज़ ,येलो जैसे को परफॉर्म किया जायेगा।
Coldplay Concert :
कोल्डप्ले फिलहाल दुनिया भर में ‘म्यूज़िक ऑफ़ द स्फ़ीयर्स वर्ल्ड टूर’ कर रहा है. जिसके लिए अलग-अलग देश में कॉन्सर्ट किये जा रहे हैं,अगर आप भी ब्रिटिश बैंड ‘Coldplay’ के फैंन है या आप भी उन्हें पसंद करते है तो अब आप के लिए एक बेहद खुशखबरी का माहौल होने वाला है ,आपके फेवरेट बैंड का इण्डिया में कंसर्ट होने वाला है। जो 18,19 और 21 जनवरी 2025 को पहला कंसर्ट मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा जिसकी टिकट की बुकिंग 22 सितम्बर 2024 को बिक्री में उपलब्ध थे। इसके बाद 25 जनवरी 2025 को चौथा कंसर्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा जिसकी टिकट की बुकिंग 16 नवम्बर 2024 को हुई थी। ये टिकट ‘बुक माय शो’ पर बुक किये थे।
What is Coldplay :
आपको बताते चले की ‘Coldplay’ ब्रिटिश का एक बेहद हे पॉपुलर बैंड है जिसे पूरी दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है ,इण्डिया में भी इनकी फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा है ,और अब इन्होने इण्डिया में भी अपना कंसर्ट करने का ऐलान किया है ,पुरस्कार विजेता ब्रिटिश बैंड ‘Coldplay’ ने इंडिया में 25 जनवरी 2025 को अहमदाबाद के ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम ‘में करने का एलान किया गया है। अहमदाबाद में होने वाला यह शो 100000 ऑडियंस के ग्रुप का एक बड़ा शो साबित होने वाला है , खबरों के मुताबिक Bookmyshow ने टिकट की कीमत 2500 से 12500 तक राखी गयी थी ,जो स्टेडियम में स्पेसिफिक जगह के हिसाब से तय किया गया था।
ब्रिटिश बैंड ‘Coldplay’ पुरे नौ साल बाद भारत में अपनी वापसी करने वाला है इसके पहले भारत में उनका आखिरी प्रदर्शन 2016 में मुंबई के ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल में हुआ था। जिसके नौ साल बाद ये बैंड दुबारा मुंबई और अहमदाबाद में अपना कंसर्ट करने जा रहे है , जिसकी टिकट की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है। ‘Coldplay’ की फोल्लोविंग इतनी ज्यादा है की टिकट बुकिंग के शुरू होने के बाद दो घंटे के अंदर हे साडी टिकट्स शोल्ड आउट हो गयी। इसके अलावा जिस बुक माय शो की वेबसाइट भी क्रैश हो गयी थी।
कोल्डप्ले एक ब्रिटिश रॉक बैंड है ,जिसकी शुरुआत साल 1996 में लंदन में हुई थी। रॉक ग्रुप की शुरुआत यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) में हुई थी। यहीं पर फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन की मुलाकात जॉनी बकलैंड से हुई ,और दोनों ने मिलकर एक ग्रुप बनाया जिसका नाम ‘कोल्डप्ले’ रखा , इन्हे 21वीं सदी का सबसे पॉपुलर बैंड में से एक माना जाता है। और अब इनका कंसर्ट इंडिया में होने जा रहा है।