Honda Motorcycle and Scooters India (HMSI) ने अपने दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहन को बाजार में उतारने का फैसला किया है | आइये जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी से लेकर फीचर्स तक के बारे में :
होंडा समय -समय पर मार्केट में अलग अलग सेगमेंट का स्कूटर और बाइक्स लांच करता है | कुछ समय पहले कंपनी ने मार्केट में जल्दी ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की घोषणा की थी | आज यानि 27 नवंबर को हौंडा कंपनी अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर को लांच करेगी ,जो QC 1 और Activa e मॉडल है | हौंडा कंपनी का भारतीय बाजार में ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है | उम्मीद कर सकते है कि कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर में नए फीचर्स ऐड किये होंगे |
Design :
हौंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिज़ाइन की बात करे तो इसके टॉप वैरिएंट में ब्लूटूथ कन्नेक्टविटी के साथ TFT डिस्प्ले होगा जिससे नेविगेशन और म्यूजिक कण्ट्रोल जैसी सुविधाएं मिलेंगी | वही राइडर्स के पास राइड करने के लिए दो मोड होंगे जिनमे एक स्टैंडर्ड होगा और दूसरा स्पोर्ट्स होगा |
Battery :
वही हम हौंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी की बात करे तो इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 104 किमी तक चल सकती है | हौंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक ख़ास विशेषता इसकी स्वैप बल बैटरी है | इसमें दो रिमूव बल बैटरी है जिसे घर या घर के बाहर आसानी से चार्ज किया जा सकता है | इससे फायदा यह होगा कि जगह जगह चार्जिंग स्टेशन की झंझट ख़त्म हो जाएगी | इसके अलावा हौंडा बैटरी स्वैपिंग स्टेशन बनवाएगी जिससे डेड हुई बैटरी चार्ज बैटरी से बदली जा सकेगी |
Price :
अंत में हम आते है हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस पर तो हम इसके लोअर वैरिएंट की बात करे तो इसका प्राइस 1 लाख रूपए तक है ,वही इसके टॉप वैरिएंट का प्राइस 120000 रूपए है |
हौंडा की इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक वाइज काफी दमदार नजर आती है | अब यह देखना यह होगा कि हौंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इंडियन मार्केट को कितना कैप्चर कर पाता है |