आख़िरकार एक लम्बे समय के बाद IBPS PO का रिजल्ट 21 नवंबर को आ ही गया | 3955 पदों का प्रस्ताव था |
IBPS PO Exam Results 2024 :
The Institute of banking personal selection (IBPS) का आज यानि 21 नवंबर को रिजल्ट जारी कर दिया गया | आपको बता दे की IBPS ने 3955 पदों के लिए भर्तियां निकाली थी | जिसका प्रीलिम्स एग्जाम 19 ,20 और 30 अक्टूबर को आयोजित किया गया था | इसके साथ ही IBPS PO का MAINS एग्जाम 30 नवंबर को प्रस्तावित है | जिन भी अभ्यर्थी ने IBPS का प्रीलिम्स एग्जाम दिया है | IBPS ने रिजल्ट का लिंक एक्टिवेट कर दिया है | इस लिंक पर क्लिक करे
Step 1 – लिंक पर क्लिक करके होम पेज पर जाए |
Step 2 -फिर आपको रीसेंट Updates में CRP- PO /MT -XIV मिलेगा उस पर क्लिक करे |
Step 3 – लॉगिन पेज पर जाकर लॉगिन करे |
Step 4 – लॉगिन करने के बाद आपको स्टेटस दिखने लगेगा |
उसके बाद अगर आपका स्टेटस क्वालीफाइंग रहा तो आप मेंस और इंटरव्यू के प्रोसेस से गुजरेंगे | IBPS PO के एग्जाम को हर साल तीन चरणों में करता है जिसमे प्रीलिम्स , मेंस और इंटरव्यू होता है | इस एग्जाम का पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है ,हर सब्जेक्ट का एक टाइम Duration होता है | उतने टाइम में उस सब्जेक्ट के questions को साल्व्ड करना होता है | इंटरव्यू क्लियर होने के बाद कही आप प्राइवेट बैंक में मैनेजर की जॉब मिलती है | द इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन 11 प्राइवेट बैंको के लिए एग्जाम कराता है |
IBPS PO Cut Off :
IBPS का रिजल्ट आने के बाद ,द इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन 1 वीक के बाद सब्जेक्ट वाइज स्कोर कार्ड और कट ऑफ दोनों जारी करेगा | इसके लिए आप IBPS की आधिकारिक वेबसाइट को निरंतर चेक करते रहे |
IBPS PO Qualifications :
IBPS PO की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन या उसके समकक्ष डिग्री होनी चाहिए | उसके अलावा कंप्यूटर की भी नॉलेज होनी जरुरी है |
IBPS PO Fee :
इस परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए सामान्य और OBC उम्मीदवारों को 850 रुपये और SC ,ST वर्ग को 175 रूपये देने पड़ते है |
हर साल IBPS अच्छी खासी वैकंसी लेकर आता है | लाखो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होते है | अब देखना यह होगा कि IBPS PO का इंटरव्यू और फाइनल रिजल्ट कब आता है |
UPPPRB ने जारी की UP Police Constable में चयनित अभियर्थियों की सूची |