India vs Australia का आज पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है | भारत पहले टॉस जीतकर बैटिंग कर रहा है |

India vs Australia Test Match
India vs Australia Test Match –
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानि 22 नवंबर शुक्रवार को हो गया है | यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है | इस मैच में रविंद्र जडेजा और आर आश्विन नहीं खेलेंगे वही दूसरी तरफ इस टेस्ट मैच से हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी डेब्यू करने वाले है | फ़िलहाल आपको बता दे कि India vs Australia का टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार 7:50 पर स्टार्ट हो चुका है और भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बैटिंग करना शुरू कर दिया है | आइये आपको बताते है कि किस टीम से कौन कौन से प्लेयर मैच खेल रहे है |
इंडियन टीम – जसप्रीत बुमराह ( कप्तान ),यशस्वी जायसवाल ,ध्रुव जुरेल ,विराट कोहली ,ऋषभ पंत (विकेटकीपर ) ,हर्षित राणा ,नीतीश रेड्डी ,वाशिंगटन सुंदर ,लोकेश ठाकुर ,देवदत्त पद्दीकुल ,मोहम्मद सिराज |
ऑस्ट्रेलियन टीम – पैट कम्मिंस (कप्तान ),मिचेल स्टेर ,ट्राविस हेड ,मिचेल मार्श ,उस्मान ख्वाजा ,स्टीव स्मिथ ,एलेक्स करे (विकेट कीपर ),नाथन ल्योन ,जोश हज़लवुड ,मार्नुस लबसचग्ने ,नाथन Mcsweeney |
आइये अब हम मैच की अपडेट जानते है :
India vs Australia Cricket Score – 7:26 पर भारत ने टॉस जीता | उसके बाद 7:34 पर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह बोले “हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे है ,यह अच्छा विकेट लग रहा है | हमें परिस्थितियों के अनुसार ढलते हुए अच्छा स्कोर करना होगा ,इस टेस्ट मैच के लिए हमने अच्छी तैयारी की है ,हमने 2018 में एक टेस्ट मैच खेला था और हम जानते है यहाँ क्या होने वाला है ,नीतीश रेड्डी ने तेज गेंदबाजी आल राउंडर के रूप में पदापर्ण किया है ,हमारे पास वाशी के साथ चार तेज गेंदबाजी का विकल्प है “|
वही 7 :35 पर पैट कम्मिंस ने अपनी टीम से कहा “हमारा स्कोर 50 /50 है ,यहाँ विकेट अच्छा है ,सूरज निकल रहा है ,किसी भी तरह से हम खुश है ,ताजा महसूस करो और खेलने के लिए तैयार हो जाओ “|
7 :46 पर सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर ट्रॉफी लेकर मैदान में उतरे उड़के बाद दोनों टीम के कप्तान मैदान में आये उसके बाद दोनों देशो का राष्ट्र गान गया गया |
फाइनली 7 :50 पर मैच शुरू हुआ और ऑस्ट्रेलिया ने बॉलिंग की |
–