आज यानि रविवार को India vs Australia के टेस्ट मैच का तीसरा दिन है। आइये जानते है की कैसा रहा आज का स्कोर:
India vs Australia Test Match :
India vs Australia टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। यह मैच 22 नवम्बर को शुरू हुआ था। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टॉस जीतकर इंडिया ने पहले बैटिंग शुरू की थी। आज सुबह हे क्रिकेट दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और वाशिंगटन सुन्दर ने भारत को सफलता पूर्वक 400 के पार पंहुचा दिया , जो की बहुत शानदार था। यह प्रदर्शन भारत द्वारा ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत के विकेट खोने के बाद हुआ।
Yashasvi Jaiswal :
टेस्ट मैच में यशस्वी शानदार पारी खेली और 161 रन बनाकर आउट हो गए। यशस्वी के बल पर भारत का 400 से ऊपर रन बन पाया। यशस्वी जायसवाल ने जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। इन्होने अब तक 15 टेस्ट मैचों की इनिंग में 28 में 1568 रन बनाये है। इन्होने 4 शतक और 2 दोहरे शतक भी लगाए है। इसके अलावा विराट कोहली और वाशिंगटन सुन्दर ने शानदार पारी खेलते हुए 400 रन के पर पंहुचा दिया।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पारी के दौरान अलग अलग अंदाज में थे ,उन्होंने बेहतरीन शॉट्स मारे ,जिसमे एक अपर कट भी था जो थर्ड मैंन बाउंड्री से छका हो गया। उसके बाद चार विकेट गिरे लेकिन विराट कोहली और वाशिंगटन ने मजबूती से संभल लिया। इसके अलावा देवदत्त पडिकल (25),ऋषभ पंत (1 )और ध्रुव जुरेल (1 ) आउट होने वाले बल्लेबाज थे।
India vs Austrelia टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन हे बना पायी , लेकिन ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 104 रनो में हे समेट दिया था। जो की टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर थी। कुल मिलकर टीम इंडिया का आज का स्कोर :: भारत ने अपना 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसमे यशस्वी जायसवाल ने 161 , केएल राहुल ने 77 , विराट कोहली ने 40+ रनो का योगंदान दिया।
आज का इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच का स्कोर का क्रेडिट यशस्वी जायसवाल को जाता है ,क्योकि उन्होंने अकेले 297 गेंदों पर 161 रन बनाये। यशस्वी का ऑस्ट्रेलिया की धरती पर यह पहला शतक था। आपको बता दे की यशस्वी ने जब भी टेस्ट क्रिकेट में शतक बनाया है तो वह 150 रनो से ज्यादा पारी खेलने में कामयाब रहे है।