IPL के मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगने के बाद वैभव सूर्यवंशी अपने उम्र विवाद में फस गए है |
IPL Mega Auction 2025 :
आपको बताते चले कि इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख में ख़रीदा है | आपको बताते चले कि वैभव सूर्यवंशी IPL Mega Action में भाग लेने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी बन गए है | वैभव की एक इंटरव्यू वीडियो सामने आयी है जिसके हिसाब से उनकी उम्र अभी महज 15 साल है | अब वैभव सूर्यवंशी पर ऐज फ्रॉड का आरोप लग रहा है | मामला काफी गंभीर होता देख वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने सफाई दी है | आइये जानते है वैभव सूर्यवंशी के बारे में :
वैभव सूर्यवंशी :
वैभव बिहार के समस्तीपुर से आते है | वैभव 12 साल की उम्र में बिहार के लिए Vinoo Mankad ट्रॉफी खेली | इसके अलावा जनवरी 2024 में अपने राज्य के लिए मुंबई के खिलाफ रणजी ट्रॉफी खेला और जीते भी | आपको बता दे कि वैभव ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है |
संजीव सूर्यवंशी की प्रतिक्रिया :
आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी के उम्र विवाद को लेकर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी की प्रतिक्रिया सामने आयी है | उन्होंने कहा कि ” हमने अपने बेटे के लिए अपनी जमीन बेच दी ,हम जानते थे कि हमारा बेटा कुछ बड़ा करेगा ,हमारी आर्थिक स्थिति अभी भी कमजोर चल रही है “| आगे उन्होंने कहा कि “वैभव जब साढ़े आठ साल के थे ,उस वक़्त से ही BCCI के बोन टेस्ट से गुजर रहे है ,वैभव का डेब्यू भारत की अंडर 19 टीम में हो गया है ,उम्र को लेकर हमें कोई डर नहीं है ,जरुरत पड़ी तो हम वैभव का फिर से बोन टेस्ट करा देंगे | आपको बताते चले कि बोन टेस्ट से उस इंसान की उम्र का पता चलता है |
आईपीएल के दूसरे और आखिरी दिन सबकी नजरे वैभव सूर्यवंशी पर गड़ी हुई थी आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी की बेस प्राइस 30 लाख थी | इसके साथ ही आपको बता दे कि राजस्थान रॉयल्स से पहले वैभव सूर्यवंशी पर दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगायी थी |