शिवा द्वारा निर्देशित कांगुवा 14 नवंबर यानि बाल दिवस को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है | फिल्म रिलीज़ होने के बाद दर्शक फिल्म के रिव्यु और फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन कैसा रहा ,जानने के लिए बेताब थी | आइये बताते है कि कांगुवा ने पहले दिन कितनी कमाई की है |
Kanguva Box Office Collection ;
सूर्या स्टारर फिल्म Kanguva साल की बहुप्रतीछित फिल्म थी | फिल्म के Trailour ने दर्शको के मन में सस्पेंस क्रिएट कर दिया | पिछले दिन 14 नवंबर को फिल्म रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 22 करोड़ का कलेक्शन किया | आपको बताते चले कि कांगुवा बिग बजट थी ,ऐसे में कांगुवा के मेकर्स को उम्मीद थी कि कांगुवा पहले दिन 1000 करोड़ के पार कलेक्शन करेगी लेकिन उनके अरमानो पर पानी फिर गया | फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तमिलनाडु में की जो 14 लाख के करीब रहा | इसके अलावा केरला में इस फिल्म ने बस 2 लाख ही कमाई कर सकी |
Kanguva Film Review ;
आइए जानते है कि कांगुवा का Review कैसा रहा | एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि ‘एक दिलचस्प स्क्रिप्ट के साथ दिमाग हिला देने वाले सीन्स और बेहतरीन VFX था | मंनिप्पु वीडियो गाना फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा है | बाकी कुछ लोगों ने रिव्यु किया कि फिल्म की स्टोरी वीक थी जबकि परफॉरमेंस जबरदस्त और सीन अच्छे है |
कुछ लोगों ने इस फिल्म को टोटली unbelievable बताया है | इसके अलावा एक यूजर ने लिखा है उसने kanguva देखा ,इसकी स्क्रिप्ट वीक है ,150 मिनट्स हुए मै थका हुआ फील कर रहा हु ,यह फिल्म Below Average है |
साउथ के सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की जोड़ी धमाल मचाने आ गयी है सिनेमाघरों में Kanguva एक्शन फिल्म