कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखण्ड में एक चुनाव रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्य नाथ पर गलत टिप्पड़ी की थी ,जिस पर योगी आदित्य नाथ ने पलटवार किया है |
आपको बताते चले की महाराष्ट्र और झारखण्ड में विधानसभा चुनाव चल रहे है और इसमे सभी पार्टियों ने चुनाव जितने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है | ऐसे में कांग्रेस के चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी चुनाव रैली के दौरान उत्तर प्रदेश के CM आदित्य नाथ के खिलाफ गलत बयान दिया ,इसके साथ ही खड़गे ने बीजेपी पार्टी को नफरत फ़ैलाने वाली पार्टी कहा | इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने खड़गे के बयान पर पलटवार किया |
आइए जानते है क्या कहा मल्लिकार्जुन खड़गे ने आदित्य नाथ के बारे में
बीते दिनों मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक चुनाव रैली के दौरान CM आदित्य नाथ को सम्बोधित करते हुए कहा था कि ” एक नेता है जो खुद को संत कहते है और भगवा वस्त्र पहनते है , उनके सर पर बाल नहीं है ,लेकिन संतो को सफ़ेद वस्त्र पहनना चाहिए | खड़गे के इस बयान पर CM योगी आदित्य नाथ ने पलटवार करते हुए जवाब दिया कि ‘कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीती की है | मल्लिकार्जुन खड़गे फालतू में मुझपर लाल पीले हो रहे है ‘| इसके साथ ही आदित्यनाथ ने यह भी कहा की” खड़गे को नाराज तो हैदराबाद के निज़ाम से होना चाहिए क्योकि स्वतन्त्रा के समय निज़ाम के रजाकारों ने खड़गे का पूरा घर जला दिया था ,जिसमे खड़गे की माँ और बहन के साथ पूरा परिवार मारा गया “|इसके साथ ही आदित्य नाथ का यह कहना था की वो एक योगी है और उनके लिए राष्ट्र प्रथम है |
रजाकार कौन थे ;
हैदराबाद 1947 में स्वतंत्रता के समय भारत की 500 रियासतों में से एक था ,जिस पर निज़ाम शासन करते थे | स्वतंत्रता के समय हैदराबाद के बहुसंख्यक हिन्दू भारत में विलय के पक्ष में थे लेकिन निज़ाम कीडेराबाद का विलय पाकिस्तान में चाहता था |
निज़ाम की सेना रजाकार ,मजलिस – ए -इत्तहादुल थी ,इनको भारत में शामिल होने के इच्छुक लोगो को मारने का आदेश दिया गया | हालांकि उस समय भारत के प्रधान मंत्री जवाहर लाल नेहरू ने राज्यों के मामले में हस्तक्षेप न करने का वादा किया था लेकिन अंततः 17 सितम्बर 1948 को भारतीय सेना द्वारा तीन दिन कार्यवाही ‘ऑपरेशन पोलो ‘ के द्वारा हैदराबाद का भारत में विलय कर दिया गया |
योगी आदित्यनाथ का पलटवार ;
योगी आदित्यनाथ का कहना था कि ‘कांग्रेस हमेशा लोगों को बाटते हुए आयी है खड़गे को इस बात का डर है कि कही मुस्लिम वोट बैंक उनके हाथ से न चला जाए , इसलिए खड़गे हैदराबाद के निज़ाम का विरोध नहीं करते है | इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा की खड़गे ने चुनाव जीतने के लिए अपने परिवार का बलिदान भूल गए है