फेमस कॉमेडियन Mushtaq Khan का अपहरण करने के बाद 1 करोड़ की फिरौती मांगी |

जाने माने मशहूर कॉमेडियन  मुश्ताक़ खान का पिछले 20  नवंबर को अपहरण कर लिया गया था | अभिनेता ने भागकर अपनी जान बचाई |

फेमस कॉमेडियन Mushtaq Khan का अपहरण करने के बाद 1 करोड़ की फिरौती मांगी |
Mushtaq Khan Kiddnapped

20  नवंबर को Mushtaq Khan किडनैप हो गए थे :

अभिनेता मुश्ताक़ खान को कौन नहीं जानता | अपनी एक्टिंग से लोगो को गुदगुदाने वाले इस अभिनेता को  पिछले महीने किडनैप कर लिया गया | यह वाकया तब हुआ जब मुश्ताक़ खान दिल्ली एयरपोर्ट से निकल रहे थे | मुश्ताक़ खान को मेरठ में एक इवेंट में शामिल होना था | अभिनेता इवेंट में ले जाने के लिए आयी हुई कार में बैठ गये| इस दौरान ड्राइवर ने कार को बिजनौर की तरफ मोड़ दिया |

मुश्ताक़ खान को बाद में पता चला कि  ये सब उन्हें किडनैप करने की प्लानिंग थी | उसके बाद अभिनेता को एक कमरे में बंद करके 12 घंटे  तक टॉर्चर किया गया | इस दौरान अभिनेता से 1  करोड़ की फिरौती मांगी गयी थी ,जिसे देने में वो असमर्थ रहे | उसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उनके और उनके बेटे के अकाउंट से 2 लाख रूपये ट्रांसफर करा लिए |

अभिनेता मुश्ताक़ खान सुबह की अजान सुनने के बाद मौका पाकर अपहरणकर्ताओ के चंगुल से बच निकले | मामले की जानकारी होते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है |आपको बताते चले कि अभिनेता मुश्ताक़ खान ने कई सारी  फिल्मो में काम किया है | उनकी हालिया फिल्म स्त्री 2 थी |

 

उनके बिज़नेस पार्टनर शिवम् यादव ने FIR  करवाया :

इस मामले में अभिनेता मुश्ताक़ खान ने कोई जानकारी नहीं दी है | अभिनेता के बिज़नेस पार्टनर शिवम् यादव ने ये सारी घटना पुलिस और मीडिया को बताई | यही नहीं शिवम् यादव ने बिजनौर थाने  में FIR  भी दर्ज कराई है | शिवम् का कहना है कि उनके पास प्रूफ के तौर पर हवाई जहाज का टिकट ,बैंक का स्टेटमेंट और CCTV फुटेज भी मौजूद है | जिससे इस मामले को सही साबित किया जा सकता है | वही FIR दर्ज होते ही पुलिस मामले की छानबीन में लग गयी है | उम्मीद किया जा रहा है कि  जल्दी ही आरोपी पकडे जा सकते है |

सुनील पाल भी हो चुके है किडनैप :

आपको बताते चले कि  लोगो को हँसाने वाले कॉमेडिअन सुनील पाल  का भी अपहरण हो चुका  है | जिन्हे 22  घंटे तक टॉर्चर किया गया था |इस अभिनेता से 10 लाख की फिरौती मांगी गयी थी |

आपको बताते चले कि हाल फ़िलहाल में अभिनेताओं की किडनैपिंग का मामला सामने आने से बेहद चिंताजनक स्थिति बनी हुई है | ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को काफी गंभीर होने की जरुरत है |

Baaghi 4 का नया पोस्टर हुआ लांच ,इस अभिनेता का दिखा खूंखार लुक

Leave a Comment