साउथ की फेमस अभिनेत्री Samantha के पिता का बीती रात निधन हो गया , अब सामंथा के ऊपर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है । आइये जानते है क्या है पूरी बात।
Samantha के पिता का हुआ निधन :
साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा प्रभु के पिता जोसेफ प्रभु का निधन बीते दिनो हो गया। कल 29 नवम्बर 2024 को सामंथा के पिता ने अपनी अंतिम सास ली ,और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। पिता के निधन से सामंथा भारी शोक में दुब गयी है। पिता के निधन की खबर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा पर पोस्ट के जरिये दिया। एक्ट्रेस ने लिखा ,’जब तक हम फिर से नहीं मिलते पापा ‘ और इसी के साथ एक टूटे हुए दिल का इमोजी भी लगाया। जोसेफ प्रभु के निधन का कारण का पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है।
आपको बता दे इससे कुछ समय पहले ही साल 2021 में सामंथा का उनके एक्स हस्बैंड नागा चैतन्य से तलाक हुआ है। जिसके तुरंत बाद ही नागा चैतन्य एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला को डेट करने लगे थे और 8 अगस्त 2024 को दोनों ने सगाई कर ली। और अब वह 4 दिसंबर को शोभिता से दूसरी शादी करने वाले है। पति से तलाक और उसके तुरंत बाद ही पति की दूसरी शादी किसी भी औरत के लिए दुखद हो सकता है। सामंथा और चैतन्य के तलाक से सरे फैंस काफी शॉक हुए थे। नागा चैतन्य साउथ सुपर स्टार नागार्जुन के बेटे है।
सामंथा और चैतन्य की मुलाकात साल 2010 में फ़िल्म ‘माया चेसावे’ के सेट पर हुई थी। सामंथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य ने कुछ साल तक डेट करने के बाद साल 2016 में दोनों वेकेशन पर गए जहा चैतन्य ने रोमांटिक अंदाज़ में शादी का प्रस्ताव रखा और सामंथा ने हा कर दी। जिसके बाद साल 2017 में दोनों ने शादी कर ली। साउथ इंडस्ट्री में इन दोनों को सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक माना जाता था।