Suresh Raina ; मना रहे है अपना 38 वा बर्थडे

मिस्टर आईपीएल के नाम से जाने जाने वाले Suresh  Raina आज 27 नवम्बर 2024 को अपना 38 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। सुरेश ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खेल खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाये है। सुरेश के इंस्टाग्राम पर लगभग 28 मिलियन फॉलोवर है।

Suresh  Raina 38th  Birthday :

भारत के मशहूर क्रिकेटर सुरेश रैना आज पुरे 38 साल के हो गए है वो आज यानि 27 नवम्बर 2024 को अपना 38 जन्मदिन मना रहे है। सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसे खिलाडी है ,जिन्होंने इंटरनेशनल के अलावा आईपीएल में भी कई कमाल किया था। इन्होने साल 2014 में एक ऐसी पारी खेली थी ,जिसे आज भी याद किया जाता है।

आइये सुरेश रैना  के इस खास दिन पर उनके जीवन के कुछ खास पलो को याद  करते है और आपको बताते है। साल 2014 में आईपीएल के मौके पर सुरेश रैना जहाँ एक तरफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कगार पर थे लेकिन उनके एक रन आउट ने सारा खेल खराब कर दिया था। सुरेश रैना ने साल 2014 के आईपीएल में दूसरे क्वालीफायर मुकाबले के दौरान एक कभी ना भूलने वाली पारी खेली। आईपीएल 2014 का यह क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स XI पंजाब के बीच खेला जा रहा था। इस मुकाबले में किंग्स XI पंजाब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वीरेंद्र सहवाग के शतक के दम पर 20 ओवर में 226 रन बना डाले।

सुरेश रैना का जन्म 27 नवम्बर 1986 में मुरादाबाद में हुआ था। इनके पिता का नाम त्रिलोकचंद्र रैना और माता का नाम प्रवेश रैना है। सुरेश के चार भाई है जिनका नाम दिनेश रैना ,रेणु रैना ,नरेश रैना और मुकेश रैना है। सुरेश को सोनू ,चिन्ना थाला रैना और मिस्टर आईपीएल जैसे कई नमो से जाना जाता है। सुरेश ने साल 2005 में 18 वर्ष की आयु में अपने एकदिवसीय करिअर की शुरुआत की थी जो की श्री लंका के खिलाफ खेली गयी थी। और उनका अंतिम वन डे मैच 2 नवम्बर साल 2018 में  पुनः श्री लंका के बनाम खेला गया था।

Suresh Raina ; मना रहे है अपना 38 वा बर्थडे
Suresh Raina 38 th Birthday
सुरेश रैना का आईपीएल में डेब्यू 

सुरेश रैना ने तब आईपीएल में डेब्यू किया था, जब चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें टूर्नामेंट के पहले तीन सालों के लिए हस्ताक्षर कराए थे। सुरेश ने आईपीएल में कई शानदार पारियां खेली है जो हमेशा यादगार रहेंगी। साल 2010 में, CSK के पहले आईपीएल खिताब में सुरेश ने मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में नाबाद 57 रन बनाए थे। जिसके बाद साल 2012 के आईपीएल फ़ाइनल में, उन्होंने ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ 73 रन बनाए। साल 2013 में, रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 53 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से अपना पहला शतक बनाया था,और साल 2014 में,सुरेश रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ 25 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 87 रन बनाए थे.

IPL Mega Auction 2025 में वैभव के उम्र विवाद पर उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने दी प्रतिक्रिया ,फिर से बोन टेस्ट कराएँगे |

Leave a Comment