UP Board  Exam Date :इस बार UP बोर्ड ने ऐसे बदलाव किये

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने दसवी  और बारहवी  कक्षा की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल घोषित केर दिया है |

UP Board  Exam Date :

आपको बता दे कि  UP  बोर्ड ने कक्षा 10  और कक्षा 12  की बोर्ड परीक्षा का schedule जारी कर दिया है | यह परीक्षा 24  फरवरी से लेकर 12  मार्च तक होगी | UP बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओ को दो पालियो में कराने  का प्रस्ताव दिया है ,पहली पाली सुबह 8 : 30 बजे से लेकर 11 : 45  बजे तक होगी और दूसरी पाली दोपहर 2 :00 बजे से शाम 5 : 15  बजे तक होगी | परीक्षा की शुरुवात 24  फरवरी 2025 को हिंदी तथा सैन्य विज्ञानं के पेपर के साथ होगी | इसके अलावा दसवीं और बारहवीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर – जनवरी के बीच होंगी |

UP बोर्ड के हाई स्कूल एवं  बारहवीं  की बोर्ड परीक्षाओ में 54  लाख से ज्यादा परीक्षार्थी  परीक्षा देने वाले है ,जिनमे से 27  लाख से ज्यादा परीक्षार्थी दसवीं की परीक्षा और बाकी 26  लाख परीक्षार्थी  बारहवीं की परीक्षा देंगे | अधिक जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये

https://upmsp.edu.in/#

UP  बोर्ड ने परीक्षा schedule  के साथ ही परीक्षा केन्द्रो की लिस्ट जारी कर दी है | इसके साथ ही UP  बोर्ड ने साल 2025 में परीक्षा केंद्र के लिए अपडेट दी है कि जिस विद्यालय के पास अधिकतम परीक्षार्थियों को एक बार में परीक्षा में बैठाने  की व्यवस्था होगी और साथ ही विद्यालय के पास CCTV  कैमरा और जरुरी इक्विपमेंट होंगे ,सिर्फ वही परीक्षा केंद्र बनेंग जिससे नक़ल को रोका जा सकेगा |

इसके साथ ही UP  बोर्ड ने इस बार बोर्ड परीक्षाओ को OMR  बेस्ड कराने  का निर्णय लिया है ,जिसमे से दसवीं की परीक्षा पहले से ओएमआर बेस्ड है लेकिन अब बारहवीं की परीक्षा भी ओएमआर पर आधारित होगी | इस परीक्षा के पेपर  में 30 % ऑब्जेक्टिव Questions  होंगे | UP  बोर्ड का मानना  है कि  इस फैसले से नक़ल रोकने में सहायता मिलेगी |

हर बार की तरह UP  बोर्ड ने इस बार भी नक़ल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है | हाल ही में चयनित हुए UP  बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने कमेटी बनाकर नक़ल विहीन परीक्षा कराने के पुख्ता आदेश दे दिए है | UP  बोर्ड ने हालांकि पहले ही परीक्षा केन्द्रो पर निगरानी के लिए कैमरे लगवा दिए थे |

हमेशा की तरह इस बार भी UP  बोर्ड नक़ल और पेपर लीक जैसे मामलो को रोकने के लिए एकदम सख्त मूड में है | इसके अलावा UP  बोर्ड  ने नक़ल  रोकने के लिए आर्टिफिशिएल  इंटेलिजेंस  यानि AI  का उपयोग करने जा रही है | अब यह देखना लाजिमी होगा कि UP बोर्ड  आधुनिक तकनीकों का उपयोग करके नक़ल माफियाओ की मनमानी को रोक पायेगा या नहीं |

 

Leave a Comment