उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 22 दिसंबर को होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा के लिए लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है |
UPPSC Admit Card Released :
आपको बताते चले कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को प्रस्तावित है | ऐसे में आज यानि 11 नवंबर को आयोग ने प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है | जिस भी अभ्यर्थी ने UPPSC का फॉर्म भरा है ,वो उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर OTR नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यहाँ लिंक पर क्लिक करे :
आपको बताते चले कि Uppsc की प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसंबर को होना तय है ,यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी | पहला शिफ्ट सुबह 9 :30 बजे से दोपहर के 11 :30 बजे तक होगा | वही दूसरे शिफ्ट की टाइमिंग की बात करे तो यह दोपहर के 2 :30 बजे से शाम के 4 :30 बजे तक होगा | इस बार आयोग ने रिपोर्टिंग टाइम सुबह शिफ्ट कड़े लिए 8 :00 बजे और दोपहर शिफ्ट के लिए 1 :00 बजे का रखा है | इस एग्जाम का पेपर ऑब्जेक्टिव होगा |
आपको बताते चले कि Uppsc का प्रीलिम्स एग्जाम पहले 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित था लेकिन यह एग्जाम Normlisation की प्रक्रिया पर आधारित था | जिसका अभियर्थियों द्वारा निरंतर विरोध प्रदर्शन प्रयागराज में किया गया | अंततः आयोग को अभियर्थियों की मांगे माननी पड़ी और RO /ARO ( जो कि 22 दिसंबर को होना था )उसे टालते हुए 22 दिसंबर को Uppsc की प्रारंभिक परीक्षा कराना तय हुआ |
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अभियर्थियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए 51 जिलों में परीक्षा केंद्र बनवाया है | इस बार आयोग बहुत ही सख्ती के मूड में है | इसके साथ ही आयोग ने सेंटर में काफी उलटफेर भी किया है जिससे परीक्षा के दौरान होने वाली गड़बड़ियों से बचा जा सके |
ICSE Datesheet 2024 : आ गया डेट ,18 फरवरी से होनी है परीक्षायें